spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Balodabazar Violence : बलौदाबाजार हिंसा मामले में बीजेपी कांग्रेस के बाद अब अमित जोगी हुए शामिल, 1 जुलाई से करेंगे आमरण अनशन, पीड़ितों से मिलेंगे भीम आर्मी चीफ, कल कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Balodabazar Violence

बलौदाबाजार हिंसा मामले में अब राजनीति की गलियारों में सियासत गरमाते जा रही है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के दावे और बयान सामने आने लगे हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल का दावा है कि, इसकी अच्छे से निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी तो आरोपी बीजेपी के ही नेता घटना में शामिल निकलेंगे। भाजपा अपनी कमजोरी छिपाने के लिए अनर्गल बात कर रही है।

read more – CHHATTISGARH NAXAL ENCOUNTER : छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र नारायणपुर में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 8 में से छह पर था 48 लाख रुपये का इनाम, चार माहिलाएं भी थी शामिल

तो वही अब अमित जोगी ने भी सोशल मीडिया पर 1 जुलाई से आमरण अनशन करने का एलान किया है। उनका यह अनशन घटनास्थल बलौदाबाजार में ही होगा। इसके अलावा भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी रायपुर पहुंच कर पीड़ितों और उनके परिवारवालो से मुलाकात करने की बात कही है।

Balodabazar Violence

जोगी की इस अनशन की मुख्य दो मांगे हैं। पहली मांग, नवनिर्मित जिला बलौदाबाजार का नाम “घासीदासधाम” के नाम पर रखा जाए और दूसरी मांग, हाई कोर्ट के जज की विवेचना रिपोर्ट आने तक सभी बंदियों की निःशर्त रिहाई दी जाए। आगे उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि यही मेरे स्वर्गीय पिता अजीत जोगी जी को सही श्रद्धांजलि होगी।

तो वहीं, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी बलौदाबाजार हिंसा मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि, जैतखाम (सतनामी पंथ के ध्वज) को काटकर फेंकने की घटना की लिखित शिकायत करने पर भी प्रसाशन के तरह से एक महीने तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं असामाजिक तत्वों की ओर से हुई तोड़फोड़ पर हमारे कार्यकताओं की पिटाई निंदनीय है। बर्बरतापूर्ण दमन को तत्काल रोकने की मांग करता हूं। रायपुर पहुंच कर पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करने की बात कही।

Balodabazar Violence

18 जून को कांग्रेस का प्रदेशस्तरीय धरना प्रदर्शन

बलौदाबाजार में हुए हिंसा के विरोध में कांग्रेस 18 जून को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना भी करेगी। प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए 33 प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। रायपुर शहर और ग्रामीण में पीसीसी चीफ दीपक बैज मोर्चा संभालेंगे, चरणदास महंत को कोरिया की जिम्मेदारी दी गई है। तो वही ज्योत्सना महंत को कोरबा शहर एवं ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया हैं।

 

read more – CHHATTISGARH SCHOOL OPEN : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के कहर के कारण CM साय ने स्कूलों की छुट्टियों में किया बदलाव, 18 नहीं अब 1 हफ्ते यानी 26 जून से खुलेंगे स्कूल

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.