AB News

Balodabazar Fire Accident : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समाज का प्रदर्शन के दौरान, कलेक्टर एसपी दफ्तर में लगाई आग, 250 से ज्यादा गाड़ियों को फूंका, अमर गुफा से है कनेक्शन

Balodabazar Fire Accident

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 17 मई से चल रहा सतनामी समाज का प्रदर्शन सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोमवार शाम को उग्र हो गया।

नाराज प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर में आग लगाने के साथ ही परिसर में खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया। इससे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। प्रदर्शन कर रहे लोगो का पुलिस के साथ भी जमकर झूमाझटकी हुई।

Balodabazar Fire Accident

इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं। दरअसल गिरौदपुरी धाम में सतनामी समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने के विरोध में समाज के हजारों लोग दशहरा मैदान में कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

आज यह भीड़ कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत कार्यालय का घेराव करने पहुंच गई। लगभग एक घंटे तक बलौदाबाजार कलेक्टर परिसर व शहर के कई इलाकों में तोड़फोड़ की।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं। मौके पर आईजी और कमिश्नर को भेजकर रिपोर्ट तलब की गई है। इससे पहले सीएम ने इस मामले में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और मुख्य सचिव व डीजीपी को तलब किया।

Balodabazar Fire Accident

वहीं दिल्ली गए डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा सूचना मिलने के बाद रायपुर पहुंच कर घटनास्थल पहुंच कर कहा – प्रदर्शन कर रहे लोगो पर कड़ी कार्रवाई होगी।

आगे उन्होंने बताया की समाज के प्रमुख लोगों से उनकी मुलाकात 6 जून को हो गई थी। जिसमे जैतखम की घटना को लेकर न्यायिक जांच की मांग की गई थी। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने भी न्यायिक जांच की घोषणा की थी।

Balodabazar Fire Accident

यह पूरा मामला सतनामी समाज से जुड़ा हुआ है। इसी समाज के लोग यहां प्रदर्शन करने पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, 15 मई की देर रात सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में समाज के हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास मौजूद दशहरा मैदान में कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद से ये समाज लगातार गुस्से में चल रहा था।

पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग असली आरोपी नहीं हैं और पुलिस दोषियों को बचा रही है। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान लोग इसी बात को लेकर उग्र हो गए। इसके बाद हालात बिगड़ते चले गए।

परिस्थितियों को देेखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा के.एल. चौहान ने धारा 144 लगा दी है जहां नगरपालिका बलौदाबाजार सीमा क्षेत्र में आगामी आदेश तक रैली या जुलूस पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

Exit mobile version