AB News

BALODABAZAR CHHATTISGARH : हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से Gas Cylinder हुआ Blast, दुकान में रखा लाखों का सामान खाक

BALODABAZAR CHHATTISGARH

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के मंडी रोड में दो दुकानों में देर रात आग लगने लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं हार्डवेयर दुकान से लगे किचन केयर और वेल्डिंग दुकान में रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई पर दोनों दुकानें पूरी तरह जल गई।

RAED MORE – BJP LEADER MURDER IN CG : भाजपा नेता बिरझू तारम हत्याकांड में छत्तीसगढ़ पहुंची NIA, अफसरों ने शुरू की जांच

घटनास्थल पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह घटना रात लगभग 2.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हार्डवेयर की दुकान में आग लगने दुकान में रखे लगभग 30 से 40 लाख रूपये सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है।

BALODABAZAR CHHATTISGARH

वहीं हार्डवेयर दुकान से लगे किचन केयर व वेल्डिंग दुकान में भी आग की लपट पहुंची। जिससे वहां रखा घरेलू गैस सिलेंडर फट गया और एक बड़ा धमाका हुआ। इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टला गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस कर आग लगने के कारणों की जाँच में जुट गई।

RAED MORE – LOKSABHA ELECTION 2024 : सी-विजिल‘ एप से सप्ताह भर में मिली 1500 से ज्यादा शिकायतें, अब तक 546 शिकायतों का निस्तारण

Exit mobile version