Baloda Bazar News
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में के लवन ब्लॉक के मरदा गांव में 30 गायों की दम घुटने से मौत की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एक कमरे में गायों को ठूस – ठूस कर रखा गया था, जो मौत की असली वजह बताई जा रही है। वही गायों की लाश सड़ने जैसी स्थिति में आ चुकी है। फिलहाल मौके पर लवन तहसील के तहसीलदार पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है। यह घटना तब सामने आई, गायें कुछ दिनों से कमरे में बंद थीं और दम घुटने से मर गईं।’
मिली जानकारी के अनुसार, फसलों की सुरक्षा के लिए ग्राम के पालतू मवेशियों (गाय, बैल, बछडा आदि) को रखने के लिए ग्रामीणों द्वारा ही मिलकर ग्राम के ही टूटे-फूटे घर को बाड़ा बनाया गया था। जिसमें मवेशियों को रखा गया। शुक्रवार 2 अगस्त को सुबह बाडा का दरवाजा को खोलने पर बहुत तेज दुर्गंध आई। तब अंदर जाकर देखने पर 16-20 मवेशी अंदर में मृत पड़े पाए गए। मृत मवेशियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
वही कलेक्टर ने संबंधित दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। दल को जांच कर रिपोर्ट/प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।