spot_img
Wednesday, April 30, 2025

India-Pakistan Conflict : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी तोड़ा संघर्ष विराम, भारत ने दिया करारा जवाब

India-Pakistan Conflict जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात उस समय और तनावपूर्ण हो गए जब पाकिस्तान ने पहली बार नियंत्रण रेखा (LoC) के अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB)...

Latest Posts

Ballia Road accident : तिलक समारोह से लौट रहे दो वाहनों की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 10 लोग घायल

Ballia Road accident

बलिया। उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बैरिया इलाके में सोमवार की देर रात तिलक समारोह से लौट रहे कार सवारों को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसा सुघर छपरा मोड़ के पास हुआ। हादसे को लेकर जानकारी आ रही है कि तिलक चढ़ा कर लौट रही कार की पिकअप से टक्कर हो गई।

दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दो वाहनों में आमने- सामने की टक्कर के बाद खुशी का मौका मातम में बदल गया। हादसे में 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।वहीं घटना में अन्य 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया।

Ballia Road accident

बलिया के एसपी, देव रंजन वर्मा का कहना है, “बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह लगभग 3 से 3:30 बजे दो कारों और एक पिकअप ट्रक के बीच दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सभी पीड़ित एक कार से किसी समारोह में शिरकत करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका आगे का इलाज चल रहा है।”

हादसे में कार सवार अमित गुप्ता पुत्र अजय प्रताप गुप्ता निवासी भगवानपुर, रणजीत शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा, यश गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी सलेमपुर मठिया थाना बांसडीह रोड, राज गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता पुत्र धनपति गुप्ता के अलावा एक कार चालक की भी मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

Ballia Road accident

हादसे में सत्येंद्र गुप्ता पुत्र राजेंद्र शाह, सोनू गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता, रमाशंकर, बब्बन प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद, हजारी साहू, छीतेशवर गुप्ता, पंकज कुमार, अमित कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गए है ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। कई घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। एसपी ने रात में ही अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.