BALASORE BREAKING
ओड़िशा। हैदराबाद और ओडिशा की पुलिस टीम ने जब शनिवार को बालासोर जिले के एक गांव में छापा मारा तो इस दौरान पुलिस भी हैरान रह गए। जब यहां गाय के गोबर के ढेर से भारी मात्रा में नोटों की गड्डी बरामद की हुई। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।
उन्होंने बताया कि यह बरामदगी कामरदा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाले बदामंदारुनी गांव में की गई। दरअसल, हैदराबाद और ओडिशा के पुलिस अधिकारियों की एक टीम गांव पहुंची थी और आरोपी गोपाल बेहरा के ससुराल वालों के घर पर छापा मारा।
BALASORE BREAKING
फ़िलहाल गोपाल बेहरा अभी फरार है। वह हैदराबाद में एक कृषि आधारित कंपनी में काम करता था और उसने कथित तौर पर कंपनी के लॉकर से 20 लाख रुपये से अधिक की रकम की चोरी की है। गोपाल ने कथित तौर पर अपने साले रवींद्र बेहरा के माध्यम से गांव में पैसे भेजे थे। गोपाल के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
वहीं हैदराबाद पुलिस की एक टीम ने कामरदा पुलिस के साथ रवींद्र के घर पर छापा मारा और गाय के गोबर के ढेर में छिपाई गई भारी मात्रा में नगद कैश बरामद की। वहीं अभी गोपाल और उसका साला रवींद्र दोनों ही फरार हैं। अधिकारी ने बताया कि गांव से उनके परिवार के एक सदस्य को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
READ MORE – Attack on Navneet Rana : अमरावती दरियापुर में पूर्व सांसद नवनीत राणा पर हमला, सभा में फेंकी गई कुर्सियां……..