Balaghat Naxalites Encounter
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार को हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में मुरैना का एक जवान शिवकुमार शर्मा घायल हो गया।
जिसे उपचार के लिए गोंदिया (महाराष्ट्र) के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। उनके इलाज का सारा व्यय सरकार उठाएगी। मिली जनकारी के मुताबिक कुंदुल जंगल में 17 नवंबर रविवार को पुलिस सर्चिंग पार्टी व नक्सलियों के बीच हुई आपसी मुठभेड़ में हॉक फोर्स का एक जवान घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, हॉक फोर्स की टीमों के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार को सूचना के आधार पर स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। जहां सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी हॉक फोर्स एसओजी उकवा पर कुंदुल पहाड़ी जंगल क्षेत्र में जवानों का आमना सामना 12 से 15 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों से हुआ।