AB News

Badshah meets Swami Premanand Ji : बॉलीवुड रैपर बादशाह पहुँचे वृंदावन, संत प्रेमानंद के चरणों में बैठे शांत मुद्रा में , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Badshah meets Swami Premanand Ji : बॉलीवुड रैपर बादशाह पहुँचे वृंदावन, संत प्रेमानंद के चरणों में बैठे शांत मुद्रा में , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Badshah meets Swami Premanand Ji : बॉलीवुड रैपर बादशाह पहुँचे वृंदावन, संत प्रेमानंद के चरणों में बैठे शांत मुद्रा में , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वृंदावन | बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे वृंदावन के प्रसिद्ध संत स्वामी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दर्शन करते नजर आ रहे हैं।

Badshah meets Swami Premanand Ji : वीडियो में बादशाह अपने एक सहयोगी के साथ संत के सामने घुटनों के बल बैठे हुए दिखते हैं। पूरे समय वे शांत मुद्रा में नजर आए और संत की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते रहे। सहयोगी ने संत के समक्ष अपनी मन की दुविधा रखी, जबकि बादशाह ने मौन साधे रखा और केवल श्रद्धा से संत को निहारते रहे।

वीडियो हुआ वायरल, लोग कर रहे अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

Badshah meets Swami Premanand Ji : बॉलीवुड रैपर बादशाह पहुँचे वृंदावन, संत प्रेमानंद के चरणों में बैठे शांत मुद्रा में , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Badshah meets Swami Premanand Ji : इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूज़र्स इसे बादशाह की आध्यात्मिक रुचि और जीवन में परिवर्तन की शुरुआत के रूप में देख रहे हैं, वहीं कुछ इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं।

फिलहाल बादशाह की ओर से इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

हरियाणा से जुड़े हैं बादशाह, गानों में झलकता है देसी अंदाज़

Badshah meets Swami Premanand Ji : बॉलीवुड रैपर बादशाह पहुँचे वृंदावन, संत प्रेमानंद के चरणों में बैठे शांत मुद्रा में , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Badshah meets Swami Premanand Ji : बता दें कि बादशाह का असली नाम आदित्य सिंह सिसौदिया है और उनकी जड़ें हरियाणा के करनाल जिले के उचाना गांव से जुड़ी हैं। उनके कई हिट गानों में हरियाणा और देसी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

Badshah meets Swami Premanand Ji : उनके चर्चित गाने “बावला” में उन्होंने हरियाणा के झज्जर जिले के गांव डावला का ज़िक्र किया है। इस गाने में बोले गए लाइनें — “झज्जर ते परे नै इक रैया डावला, मेरे पिता ने जुल्म करया वर ढूंढा बावला” — को लेकर बादशाह कानूनी विवाद में भी घिर चुके हैं।

Badshah meets Swami Premanand Ji : बॉलीवुड रैपर बादशाह पहुँचे वृंदावन, संत प्रेमानंद के चरणों में बैठे शांत मुद्रा में , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यह मामला करनाल के कॉमर्शियल कोर्ट में अभी भी लंबित है।

Exit mobile version