
Baby Born 30 year Old: अमेरिका में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है जिसकी उम्र 30 साल की है. आपको शायद यकीन नहीं होगा पर ये सच है. इस बच्चे का नाम थाडियस डेनियल पियर्स है. Baby Born 30 year Old: इसका जन्म 26 जुलाई को हुआ है. दरअसल, जन्म लेने वाला बच्चा थाडियस डेनियल पियर्स 30 साल से पहले यानी 1994 में फ्रीज किए गए भ्रूण से विकसित हुआ है. जिससे वह’सबसे पुराने भ्रूण’ से जन्मा दुनिया का पहला बच्चा बन गया है.
Vice Presidential Elections : उपराष्ट्रपति पद चुनाव की तारीख का ऐलान…! 9 सितंबर 2025 को होगा मतदान
CRIB Blood Group: भारत में मिला दुनिया का पहला और दुर्लभ ब्लड ग्रुप CRIB, जानें आखिर क्यों हैं इतना रेयर
Baby Born 30 year Old: अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में 1994 में एक भ्रूण फ्रीज किया गया था. जिसे ओहियो के रहने वाले लिंडसे पियर्स और टिम पियर्स नाम के दंपत्ति ने इस भ्रूण को गोद लिया था. मां लिंडसे पियर्स ने इस बारे में बताया कि यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि, वह और उनके पति सात साल से बच्चा पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने 30 साल पहले फ्रिज किये गए भ्रूण को अपनाने का फैसला किया. बच्चे के जन्म के दौरान उन्हें थोड़ी परेशानी हुई. लेकिन वह और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ है.

Baby Born 30 year Old: बता दें कि, 30 साल पहले फ्रीज किए गए इस भ्रूण की असली मां लिंडा आर्चर्ड हैं. 1994 में IVF तकनीक से लिंडा आर्चर्ड ने भ्रूण बनवाए थे. जिनमें से एक थाडियस भी है. उस दौरान लिंडा आर्चर्ड के गर्भ में एक भ्रण को प्रत्यारोपित किया गया, जिसमें से एक बच्ची का जन्म हुआ. बाकि 3 भ्रणों को लिंडा ने क्रायोप्रिजर्व करके फ्रीज करवा दिया यह सोच कर कि वे इनका इस्तेनाल भविष्य में करेंगी. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. ऐसे में मेनोपॉज के बाद उन्होंने तय किया कि अपने भ्रूणों को वह किसी अपने को देंगी, ताकि उन्हें पता रहे कि उनके बच्चे कहां और किनके साथ पल-बढ़ रहे हैं.

Baby Born 30 year Old: जिसके बाद लिंडा आर्चर्ड ने एम्ब्रायो अडॉप्शन के बारे में जानकारी जुटाई, जो अमेरिका में विशेष रूप से कुछ धार्मिक संस्थानों द्वारा संचालित प्रक्रिया है. हालांकि, कई संस्थानों ने भ्रूण की पुरानी स्थिति के कारण उसे स्वीकार करने से मना कर दिया. भ्रूण को स्टोर करने के लिए लिंडा आर्चर्ड ने हजारों डॉलर खर्च किये. लेकिन बाद में लिंडा को भ्रूण गोद लेने वाली नाइटलाइट क्रिश्चियन एडॉप्शन ईसाई एजेंसी मिली. यह एजेंसी स्नोफ्लेक्स प्रोग्राम चलाती है. इस एजेंसी ने लिंडा के इन भ्रूणों को स्वीकार कर लिया. साल 2022 में लिंडा ने अपने पुराने डॉक्टरों से मेडिकल रिकॉर्ड इकट्ठा किए और आखिरकार यह भ्रूण साल 2024 में लिंडसे और टिम को सौंपा दिया गया और थाडियस का जन्म हुआ. Baby Born 30 year Old: वहीं, लिंडा आर्चर्ड के गर्भ से जन्मी बच्ची यानी की थाडियस की जैविक बहन की उम्र अभी 30 साल की है. उसकी अभी खुद की 10 साल की बेटी भी है.
Malegaon Bomb Blasts : बिग ब्रेकिंग…! मालेगांव बम धमाके मामले में में आया बड़ा फैसला…साध्वी प्रज्ञा सहित 7 आरोपी बरी

Baby Born 30 year Old: 30 साल पहले से फ्रीज किये गए भ्रूण ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. क्योंकि, यह ऐसा भ्रूण है जिसे लंबे समय तक फ्रीज करने के बाद भी बच्चे ने सफलतापूर्वक जन्म ले लिया है. वहीं, इसी तरह का रिकॉर्ड एक जुड़वां बच्चों की थी. जिन्हें 1992 में फ्रीज किया गया था और 2022 में बच्चों ने जन्म लिया था.