Baba Siddique Murder
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने पांच और आरोपियों को अरेस्ट किया है। जिनमें नितिन सप्रे, रामफुल चंद कनौजिया, संभाजी किशोर पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे और चेतन पारधी के नाम शामिल हैं। इसी के साथ अब तक इस हत्या में शामिल कुल आरोपियों की संख्या नौ हो गई है।
इनमें दो शूटर्स शामिल हैं। तीसरी गिरफ्तारी पुणे और चौथी गिरफ्तारी पुलिस ने बहराइच से की थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने पुलिस को इनकी 25 अक्तूबर तक रिमांड मंजूर की। मुंबई पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।
तो वहीं इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में थे, जिसे इस हत्या के पीछे होने का शक है। मामले में अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और जांच जारी है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी पुणे से गिरफ्तार आरोपी प्रवीण लोंकर ने ली थी, जिसे लॉरेंस गैंग से जुड़ा बताया जाता है। पुलिस ने शूटरों से तीन हथियार भी जब्त किए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलियाई ग्लॉक पिस्टल, मेड इन तुर्की पिस्टल और एक देशी पिस्टल शामिल हैं। इन हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि सिद्दीकी के बॉडी से मिली गोलियों से मिलान किया जा सके।
क्या है मामला?
12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पास गोली मारी गई थी। इस हमले में बाबा सिद्दीकी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे पहले पुलिस ने घटना स्थल से ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो शूटर थे।