spot_img
Wednesday, April 30, 2025

India-Pakistan Conflict : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी तोड़ा संघर्ष विराम, भारत ने दिया करारा जवाब

India-Pakistan Conflict जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात उस समय और तनावपूर्ण हो गए जब पाकिस्तान ने पहली बार नियंत्रण रेखा (LoC) के अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB)...

Latest Posts

Baba Barfani Yatra 2024 : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बाबा बर्फानी की ‘प्रथम पूजा’, 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

Baba Barfani Yatra 2024

श्रीनगर। हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थानों में से एक अमरनाथ गुफा में शनिवार को ‘प्रथम पूजा’ की गई। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (MSB) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी सांझा करते हुए लिखा कि आज वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुभारंभ के अवसर पर प्रथम पूजा की गई। बाबा अमरनाथ का आशीर्वाद लिया और सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, प्रगति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

read more – NEET PAPER LEAK : हटाए गए NTA के डायरेक्टर सुबोध कुमार सिंह, आज होने वाली NEET-PG परीक्षा हुई रद्द

जम्मू-कश्मीर में हिमालय में स्थित एक पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी विराजित है। यहां हर साल प्राकृतिक रूप से बर्फ का शिवलिंग बनता है। बर्फ से निर्माण होने के कारण इस शिवलिंग को बाबा बर्फानी भी कहते हैं। लाखों संख्या में लोग यहां बाबा के दर्शन करने आते हैं।

Baba Barfani Yatra 2024

इस बार अमरनाथ तीर्थ यात्रा की शुरुआत 29 जून से हो रही है, जो 19 अगस्त तक चलेगी। इस बार तीर्थ यात्रा पूरे 52 दिनों की रहेगी। अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

Baba Barfani Yatra 2024

एक अन्य बयान में उप राज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की प्राचीन परंपरा रही है कि सभी समुदायों के लोग इस यात्रा में भाग लेते हैं। चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले तीर्थयात्रियों का स्वागत और सेवा करने के लिए एक साथ आएं।

यात्रियों के लिए एसएएसबी की ओर से मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं पर बात करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड और संबंधित विभागों के अधिकारी तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव उपाय कर रहे हैं कि यात्रा सुचारू, सुरक्षित और परेशानी मुक्त हो। हमने श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.