Ayushman license of hospitals canceled in chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 8 अस्पतालों का लाइसेंस आयुष्मान योजना के पैकेज में गड़बड़ी करने के कारण राज्य नोडल एजेंसी ने रद्द कर दिया है। ये सभी अस्पताल नियमों के खिलाफ काम कर रहे थे। अब इन अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं किया जाएगा, और उन्हें इससे संबंधित कोई लाभ नहीं मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के नियम खिलाफ काम करने वाले अस्पतालों पर नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत 8 अस्पतालों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया। इससे पहले नोटिस जारी करके अस्पतालों को जवाब मांगा गया था। लेकिन किसी ने कोई संतोषजनक जवाब नही दी।
Ayushman license of hospitals canceled in chhattisgarh
इन 8 अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त
सिटी 24 हॉस्पिटल रायपुर, स्व. विद्याभूषण ठाकुर मेमोरियल हॉस्पिटल राजनांदगांव, जय पतई माता हॉस्पिटल पटेवा महासमुन्द, साईं नमन हॉस्पिटल महासमुन्द, उम्मीद केयर हॉस्पिटल बालोद और वेगस हॉस्पिटल बिलासपुर का मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए इनका पंजीयन निरस्त किया गया।
AB PM-JAY: आयुष्मान योजना से 5 लाख का मुफ्त ईलाज, अमीर गरीब सबको मिलेगा फायदा..पढ़िए पूरी डिटेल
इन शिकायतों पर हुई कार्रवाई
नोडल एजेंसी ने अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की, क्योंकि इन अस्पतालों ने जरूरत से ज्यादा पैकेज ब्लॉक किए, बिना मरीज के पैकेज ब्लॉक किए, विशेषज्ञ के बिना सुविधाओं से संबंधित पैकेज ब्लॉक किए, और बिना कारण आईसीयू के पैकेज भी ब्लॉक किए है। इसके अलावा, मरीजों से आयुष्मान पैकेज में इलाज के बावजूद पैसे लेने की भी शिकायतें मिली थीं।।