Ticket of sexual harassment accused Brij Bhushan will be canceled, Awadh Ojha sir can contest elections from Kaiserganj seat
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा सांसद बृजभूषण की टिकट कट सकती है, भाजपा ने उत्तरप्रदेश में 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन कैसरगंज समेत 29 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में मौजूदा सांसदों को ही टिकट दिया गया है. वहीं बहुत जल्द ही बीजेपी की दूसरी लिस्ट भी जारी होगी और माना जा रहा है कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई सांसदों के नाम काटे जा सकते हैं.
सूत्र बता रहे है कि दूसरी सूची में कैसरगंज लोकसभा सीट के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भी टिकट कट सकता है, बृजभूषण सिंह की जगह अवध ओझा को टिकट दे सकती है, वही बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. आरोपों के बाद इस सीट पर बीजेपी किसी दूसरे चेहरे को टिकट दे सकती हैं, इस सीट पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले तीन चुनावों से जीतते आ रहे हैं और इस सीट पर उनका दबदबा है, लेकिन यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर बृजभूषण का टिकट कटने की अटकलें लगाई जा रही है.
कैसरगंज सीट से जिसे भाजपा टिकट देगी वह अवध ओझा सर पेशे से टीचर हैं, अवध ओझा यूपीएससी के बच्चों को पढ़ाते हैं. ऐसी खबरें आने की वजह है, अवध ओझा की वायरल फोटो. इस वायरल फोटो में बीजेपी के नेता और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और अवध ओझा एक साथ दिख रहे हैं. जिसके बाद राजनीति के गलियारों में चर्चा तेज हो गई है हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.