AB News

Auraiya Road Accident : औरैया में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 3 लोगो की मौत

Auraiya Road Accident

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में आज एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी।मिली जनकारी के मुताबिक परिवार कानपुर से ग्वालियर शादी में शामिल होने जा रहा था। घटना सहायल थाना क्षेत्र में गंगा बाबा मंदिर के पास की है। जहा शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई।

read more – Bilaspur Railway Station : दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों को परोसा बासी भोजन, खाते ही बिगड़ी तबीयत, बिलासपुर स्टेशन में जमकर हंगामा

चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। कार में कुल 7 लोग सवार थे। जो सभी कार के अंदर फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। यह मामला सहायल थाना क्षेत्र का है।

Auraiya Road Accident

यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ में टकराई और उसके बाद खाई में गिर गई। रसूलाबाद कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ले के रहने वाले वार्ड नंबर 40 वर्षीय नीरज चतुर्वेदी की प्लाईवुड की दुकान थी।

शुक्रवार को वह अपने साठ वर्षीय पिता कृष्ण बिहारी, बारह वर्षीय बेटे ऋषभ, पत्नी अर्चना व मां मधु के साथ कार से ग्वालियर एक शादी समारोह में जा रहे थे। कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ में टकराई और उसके बाद खाई में जा गिरी।

read more – Kanker Bear Attack : एक बार फिर से कांकेर में भालू का हमला, ग्रामीणों में दहशत, घटना का वीडियो वायरल…….

Exit mobile version