Atul Subhash Case
बेंगलुरु। AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मृतक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया गिरफ्तार कर लिया है। निकिता को गुरुग्राम से और मां और भाई को इलाहाबाद से अरेस्ट किया गया है। इसके बाद दोनों को बेंगलुरु लाकर कोर्ट के सामने पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।
बेंगलुरु पुलिस ने 13 दिसंबर को अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के जौनपुर स्थित आवास पर एक नोटिस चिपकाया था। बता दें कि अतुल ने कुछ दिनों पहले ही निकिता और उनके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था, जिसके बाद अतुल ने आत्महत्या कर ली थी। 34 वर्षीय AI इंजीनियर ने आत्महत्या करने से पहले 90 मिनट का एक वीडियो भी बनाया था।
चौथा आरोपी फरार
पुलिस ने तीनों आरोपी को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया। वहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया फिलहाल फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जौनपुर सहित कई इलाकों में सुशील की तलाश जारी है। गिरफ्तारी के बाद अतुल के भाई ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निकिता ने पैसे रूपी प्रेमी के कारण भैया से बेवफाई की। अब हम चारों को कोर्ट के जरिए कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। जिससे कि कोई दूसरा अतुल सुभाष को उसके ससुरालवाले पैसों की चाहत में प्रताड़ित न कर सके।