Attempt to overturn Kalindi Express
कानपुर। कालिंदी एक्सप्रेस को एक बार फिर उड़ाने की कोशिश की गई। कानपुर ट्रैक पर रखे सिलेंडर से ट्रेन को पलटने की साजिश की गई थी। बता दें कि जांच के दौरान, पेट्रोल से भरी कांच की बोतल, माचिस और बारूद के कुछ सामान मिले हैं। इस घटनाक्रम की पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
ट्रेन की तेज स्पीड से सिंडलेर टकराया
जानकारी के मुताबिक, कालिंदी एक्सप्रेस रविवार को एक बड़ी दुर्घटना से बच गई। देर रात किसी ने रेलवे ट्रैक पर एक सिलेंडर रख दिया था, लेकिन ट्रेन की तेज की स्पीड के कारण वह सिलेंडर ट्रेन से टकरा गया। टकराने के बाद सिलेंडर पटरी पर गिर गया, और गनीमत रही कि सिलेंडर नहीं फटा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लोकोपायलट ने तुरंत इस घटना की सूचना अपने सीनियर अधिकारियों को दी।
Attempt to overturn Kalindi Express
आंतकी घटना की साजिश
वही मौके पर तुरंत RPF, GRP के अफसर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा मौके रेलवे ट्रैक पर पेट्रोल से भरी कांच की बोलत, माचिस और बारूद आदि के सामान मिले हैं। इस मामले में RPF के अफसर ने कहा कि- यह कोई आंतकी घटना हो सकती हैं।
इससे पहले भी हो चुका हादसा
कानपुर रेलवे ट्रैक पर यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 16-17 अगस्त की रात को कानपुर-झांसी रूट पर साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ट्रेन के ड्राइवर के अनुसार, यह हादसा बोल्डर के इंजन से टकराने के कारण हुआ। हालांकि, इस घटना के बाद किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हुई थी।