spot_img
Saturday, October 18, 2025

Naked Corpse in Thar : बिग ब्रेकिंग…! रायपुर में थार के अंदर मिली लाश…15 दिन से शो रूम के पास खड़ी थी कार…इलाके में...

रायपुर, 18 अक्टूबर। Naked Corpse in Thar : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 15 दिन...

Latest Posts

ATTEMPT TO BURN EVM MACHINE : मतदान के दौरान युवक ने पेट्रोल डालकर EVM में लगाई आग, आरोपी युवक गिरफ्तार

ATTEMPT TO BURN EVM MACHINE

माढा। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार सात मई को महाराष्ट्र के माढ़ा लोकसभा के अंतर्गत सोलापूर के सांगोला तालुका में एक मतदाता ने मतदान के दौरान ईवीएम मशीन को पेट्रोल डालकर आग लगाकर जलाने की कोशिश की। इसके साथ ही तुरंत पानी डालकर ईवीएम में लगी आग को बुझा दिया गया।

READ MORE – COVISHIELD VACCINE : कोविशील्ड लगने से मरीं दो लड़कियों के पिता ने किया मुकदमा, कोविशील्ड वैक्सीन को मार्केट से वापस लेने का लिया गया निर्णय

लेकिन, इससे तीन ईवीएम बेकार हो गई। एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के चलते चुनाव प्रक्रिया थोड़ी देर के लिए रोक दी गई। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। हालांकि मतदान पर इसका कोई असर नहीं हुआ है।

ATTEMPT TO BURN EVM MACHINE

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक मतदाता ने मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, घटना को लेकर सोलापुर के डीएम कुमार आशीर्वाद ने कहा, “सांगोला में मतदान केंद्र संख्या 86 पर एक मतदाता ने ईवीएम मशीन में आग लगाने की कोशिश की।

तीन बैलेट यूनिट थोड़ी काली दिख रही थीं लेकिन वे बरकरार हैं। कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट भी बरकरार हैं। हमने ईवीएम मशीनों को बदल दिया है, हमने नई ईवीएम मशीनों पर मॉक पोल किया और उसके बाद नई ईवीएम मशीनों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.