Attack on Navneet Rana
अमरावती। महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार अपनी चरम पर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती में पूर्व सांसद नवनीत राणा की सभा पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। बीजेपी नेता नवनीत राणा पर हमले की कोशिश हुई। राणा की तरफ भी कुर्सियां फेंकी गईं, लेकिन सुरक्षा गार्डों ने आगे बढ़कर नवनीत राणा बचा लिया।
घटना के बाद नवनीत राणा और उनके समर्थक पुलिस थाना पहुंच कर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया। यह घटना अमरावती जिले के दरियापुर तालुका के खल्लार की है। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा की स्टार प्रचारक पूर्व सांसद नवनीत राणा, दरियापुर में प्रचार के लिए गई थीं।
इस दौरान अराजक तत्वों ने जमकर हंगामा किया और कुर्सियां भी तोड़ दीं। नवनीत राणा अपनी अक्रामक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उनके एक बयान की खूब चर्चा हुई थी। जहां उन्होंने हैदाराबाद के सांसद ओवैसी को चुनौती देते हुए यह बयान देते हुए हैदराबाद की सड़कों से 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटाने की बात कही थी।