AB News

Attack on ED in Delhi: दिल्ली में ED की टीम पर हमला, असिस्टेंट डायरेक्टर घायल, जानिए किस केस में रेड मारने गई थी टीम?

Attack on ED in Delhi

नई दिल्ली। ED की टीम पीपीपीवाईएल साइबर ऐप फ्रॉड मामले में गुरूवार (28 नवंबर) को आरोपी अशोक शर्मा और उनके भाई के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची। तभी आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया। इस मामले में FIR भी दर्ज की गई है। FIR  के अनुसार, जब टीम छापेमारी कर रही थी, तभी उन पर हमला किया गया।

इस हमले में ED टीम के एक सहायक निदेशक घायल हो गए। वही एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। घायल ईडी सहायक निदेशक को तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां उनका ईलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले ED टीम की सुरक्षा बढ़ाई और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version