ASSEMBLY BY-ELECTION 2024
दिल्ली। चुनाव आयोग ने विधानसभा उपचुनाव 2024 का ऐलान कर दिया है। जिसके अनुसार दस जुलाई 10 July को इन सीटों पर उपचुनाव होने को। फ़िलहाल छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का नाम जारी नोटिफिकेशन में नहीं है।
बता दें कि रायपुर लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीत कर सांसद बन गए है। जिसकी वजह से अब रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव होना है। अब कयास लगाया जा रहा है कि इस सीट पर उपचुनाव के तारीख का ऐलान जल्द होगा।
ASSEMBLY BY-ELECTION 2024
रायपुर लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बृजमोहन अग्रवाल की दक्षिण विधानसभा सीट खाली होने वाली है।छत्तीसगढ़ के रायपुर में दक्षिण विधानसभा भाजपा का एक ऐसा किला है, जिसे आज तक कांग्रेस भेद नहीं पाई। जिसके लिए कांग्रेस ने हर बार अपना प्रत्याशी बदला लेकिन एक बार भी वह बृजमोहन को हरा नहीं पाई।
तो वहीं दूसरी ओर बृजमोहन के रहते इस सीट से भाजपा के किसी दूसरे नेता को कभी टिकट ही नहीं मिली। लेकिन अब बृजमोहन के सासंद बनते ही विधायक बनने की आस में भाजपा में दावेदारों की फौज खड़ी हो गई है।
ASSEMBLY BY-ELECTION 2024
वहीं कॉंग्रेसियो में भी अब दक्षिण का किला फतह करने की उम्मीद जाग गई है। ऐसा माना जा रहा है कि दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव नगरीय निकाय चुनाव से पहले हो सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस की ओर कई ऐसे नेता भी यहां से दावेदारी कर रहे हैं जो वर्तमान में निगम की राजनीति से जुड़े हुए हैं।
भाजपा से सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, मीनल चौबे, संजय श्रीवास्तव, नंदन जैन, केदार गुप्ता, श्रीचंद सुंदरानी, राजीव अग्रवाल और अनुराग अग्रवाल के इस दौड़ में नाम शामिल हैं।
तो वही कांग्रेस से महापौर एजाज ढेबर, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, सतनाम पनाग और सुमीत दास के नाम शामिल हैं।