(Assembly Budget Session 2024)
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र चल रहा है, बजट से पहले सत्र में आज कोल परिवहन में भ्रष्टाचार, हसदेव अरण्य और वन विभाग में भष्ट्राचार का मुद्दा गरमाया है, कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को हसदेव अरण्य ममालें में घेरा है, बीतें दिनों हसदेव जंगल की कटाई का विरोध सोशल मीडिया में आम जनता ने भी किया था और जमीनी स्तर पर गांव वालें शुरु से ही इस कटाई को रोकने आवाज उठाते आ रहे है जिसका कोई असर नही हुआ, अब विपक्ष ने विधानसभा में ये मुद्दा उठाया है.
हसदेव जंगल की कटाई का मुद्दा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ता पक्ष से पूछा कौन सी अदृश्य शक्ति है जो ये सब काम करा रही है, नई सरकार के सहमति के बिना ये कैसे संभव है? कुंवर सिंह निषाद ने विषय पर हसदेव बांगो बांध का जिक्र करते हुए कहा कि हसदेव अरण्य के नुकसान से इस बांध के अस्तित्व पर सवाल खड़े हो जायेगा जिसके बाद जीवन यापन मुश्किल हो जाएगा. विक्रम मांडवी ने विषय को आदिवासियों को संस्कृति से जोड़ते हुए कहा कि हमें लगा था कि अगर आदिवासी मुख्यमंत्री बनते हैं तो उनके हक का ध्यान रखा जाएगा पर यहां पर यह होता नही दिख रहा है. (Assembly Budget Session 2024)
कोल ब्लॉक को निरस्त करने की मांग
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने क्षेत्र में सभी कोल ब्लॉक को निरस्त करने की मांग भी उठाई, महंत ने विधायक धर्मजीत सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा ये आपका उठाया हुआ मुद्दा है इस पर ध्यान दें, वही बीजेपी पर आरोप लगाते हुए महंत ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री बनने के पहले ही वहा मशीनरी एक्टिव हो जाती हैं और पेड़ कटाई शुरू हो जाती हैं यह चिंता जनक है. कोल ब्लॉक निरस्त करने की बात सर्वसहमति से सदन में स्वीकृत की गई थी उसके बाद यह होना अनुचित है. (Assembly Budget Session 2024)
वन विभाग में करोड़ो का भष्ट्राचार
वन विभाग की अनियमितता का मुद्दा सदन में आज बुधवार को गूंजा, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने वन मंडल मरवाही में अनियमितता का मुद्दा उठाया, नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया कि, 40 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में जांच में देरी क्यों हुई है? इस मामले में दोषी अधिकारियों को कौन बचा रहा है, कार्रवाई आखिर क्यों नहीं हो रही है. (Assembly Budget Session 2024)
जवाब में वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जल्द मामले में कार्रवाई कर ली जाएगी, किसी को बचाने का कोई सवाल ही नहीं है, मंत्री के जवाब के बाद नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि आखिर मेहरबानी किस पर की गई? आपका विभाग अनियमितता पर कब कार्रवाई करेगा? जिसके बाद मंत्री केदार कश्यप ने भरोसा दिलाया कि 6 माह में जांच पूरा कर ली जायेगी, इस मामले में 35 लोगों पर जांच चल रही है. (Assembly Budget Session 2024)
2 करोड़ का अवैध टेंडर मामला
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने दो करोड़ रुपए का अवैध टेंडर का मामला उठाया, तेलीबांधा से वीआईपी चौक तक डिवाइडर निर्माण के मामले को उठाते हुए कहा कि देश में पहली बार जादू से सड़क बन गई. चंद्राकर ने पूछा कि नेशनल हाईवे पर रोड बना रहे थे. इसके पहले क्या अनुमति ली गई थी. इसके जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने कहा कि 13 जून 2022 को नगर निगम ने एनएचएआई को पत्र लिखा था. एनएचएआई ने पत्र का जवाब भी दिया. अफ़सरों की टीम ने मौक़े का जायज़ा भी लिया था. काम कौन कर रहा है ये पता नहीं चला. काम को निरस्त कर दिया गया. नगर निगम के अनटाइड फंड से इसका निर्माण किया जा रहा था. साव ने इस मामले में सदन में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाकर जांच कराने के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. (Assembly Budget Session 2024)