ASSAM News
कछार(असम)। देश में नॉनवेज खाने वाले लाखों मुर्गों की जान ले लेकर उन्हें खा जाते हैं लेकिन असम में मुर्गे की जान बचाने के लिए तीन लोगों ने अपनी जान दे दी। मामला असम के कछार जिले का है। यहां एक मुर्गा कुंए में गिर गया था, उसे बचाने लिए एक के बाद एक तीन लोगों ने कुंए में छलांग लगा दी और अपनी जान गंवा बैठे। सबसे पहले मनजीत देब (35) ने कुंए में छलांग लगाई फिर उसे बचाने के लिए प्रोसेनजीत देब (28) कुंए में कूंदा लेकिन जब वे दोनों बाहर नहीं निकले तो अमित सेन (27) कुंए में उतरा। लेकिन तीनों कुंए से बाहर नहीं आ सके। जब काफी देर तक तीनों का कोई पता नहीं चला तब परिवारों के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि असम के कछार जिले में एक कुएं के अंदर दम घुटने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना कछार जिले के लखीपुर पुलिस स्टेशन के तहत फूलेरताल इलाके में हुई। मृतकों में मनजीत और प्रोसेनजीत भाई हैं जबकि अमित उनका पड़ोसी हैं। पुलिस को खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने एसडीआरएफ को बुलाया। इसके बाद चले रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम ने कुएं के अंदर से तीनों लोगों की लाश निकाली गईं। जानकारी के अनुसार, कुएं के अंदर जहरीली गैसों से दम घुटने के कारण उन तीनों की मौत हुई है।
एसपी कछार नुमल महत्ता ने जानकारी दी है कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कुएं से तीनों की लाश निकाली है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है।