spot_img
Tuesday, August 12, 2025

Horrific Road Accident : दिल दहलाने वाला सड़क हादसा…! अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक और खड़े राहगीरों को रौंदा…5 की दर्दनाक मौत…CM योगी ने व्यक्त...

श्रावस्ती, 11 अगस्त। Horrific Road Accident : उत्तर प्रदेश के हरदत्त नगर गिरंट थाना अंतर्गत हरबंशपुर चौकी क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 9 बजे...

Latest Posts

रायपुर के आर्यन खरे को GATE में मिला 6वां रैंक, छत्तीसगढ़ राज्य में अव्वल रहे

Aryan Khare got 6th rank in GATE

रायपुर में रहने वाले आर्यन खरे ने गेट 2024 (जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग) परीक्षा में पूरे भारत वर्ष में 6वां रैंक हासिल किया है, आर्यन पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में अव्वल आकर अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन किया है, राज्य के लिए भी यह बेहद गर्व का विषय है क्योंकि पूरे देश से इंजीनियरिंग करने वाले महज 10 फीसदी छात्र ही गेट क्वालिफाई कर पाते है.

रायपुर के आर्यन खरे को GATE में मिला 6वां रैंक, छत्तीसगढ़ राज्य में अव्वल रहे

इसे भी पढ़े – सेंट्रल बैंक में 3000 पदों के लिए बढ़ाई गई डेट, ऐसे होगा सेलेक्शन, इतनी मिलेगी सैलरी

बता दे कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) एक अखिल भारतीय परीक्षा है, जो राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड, शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से गेट समिति द्वारा देश भर के आठ क्षेत्रों में आयोजित की जाती है, जिसमें आई.आई.एस.सी. बैंगलोर और अन्य सात आई.आई.टी. के संकाय सदस्य शामिल होते हैं.

इसे भी पढ़े – NEET यूजी में हर साल बैठते हैं 20 लाख, सीटें एक लाख, MBBS और MS में सीटें बढ़ाने की जरूरत-संसदीय समिति

यह परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) से सीधे मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (एमई), मास्टर्स इन टेक्नोलॉजी (एमटेक) एवं पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, इसके अलावा उत्तीर्ण छात्र रैंक के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और भारत भर के अन्य संस्थान/विश्वविद्यालय में भी प्रवेश ले सकते है, यह तेजी से बढ़ते सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों (पीएसयू) और अनुसंधान के क्षेत्र में प्रवेश द्वार भी खोलता है.

कुछ सार्वजनिक उपक्रम और अनुसंधान संगठन जो नौकरियां प्रदान करने के लिए गेट स्कोर का उपयोग करते हैं उनमें ओएनजीसी, एनटीपीसी, गेल, एचपीसीएल, पीजीसीआईएल, बीएचईएल, बीएसएनएल, एनएचपीसी, बीएआरसी, डीआरडीओ आदि शामिल हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.