Arvind Kejriwal reply on ED Summons
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी सोमवार (4 मार्च, 2024) को भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना था। लेकिन केजरीवाल ने आज भी पेशी पर जाने से इनकार कर दिया है। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ED के नोटिस पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है और इसे गैर कानूनी भी बताया।
हालांकि, वह ED के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने ईडी से इसके लिए तारीख मांगी है और बताया कि वह जांच एजेंसी के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाजिर होंगे। ED ने केजरीवाल को 8वां नोटिस जारी किया था। इससे पहले ED केजरीवाल को 7 बार नोटिस जारी कर चुकी है, लेकिन वो किसी ना किसी वजह से उसके सामने पेश नहीं हुए।
Arvind Kejriwal reply on ED Summons
वही आम आदमी पार्टी (AAP) का आरोप है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED को जवाब भेजा है। उन्होंने कहा कि नोटिस गैरकानूनी है लेकिन फिर भी वह जवाब देने को तैयार हैं। अरविंद केजरीवाल ने ED से 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है।
AAP ने ईडी के सातवें समन का जवाब देते हुए कहा था कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन से बाहर निकलने के लिए उस पर दबाव बनाना चाहती है। केजरीवाल ने दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और गोवा में लोकसभा चुनाव के लिए उसके गठबंधन तोड़ना चाहती है।
AAP ने कहा, ‘मामला अदालत में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को होनी है। ED को हर दिन ये नोटिस भेजने के बजाय अदालत के आदेश का इंतजार करना चाहिए। हम INDIA गठबंधन को नहीं छोड़ेंगे और केंद्र सरकार को हम पर इस तरह दबाव नहीं डालना चाहिए।’
Arvind Kejriwal reply on ED Summons
अरविंद केजरीवाल को भेजे गए नोटिस और उनके जवाब
पहला – 2 नवंबर, 2023
जवाब- ‘ग़ैरक़ानूनी, राजनीति से प्रेरित’
दूसरा- 21 दिसंबर, 2023
जवाब – ‘राजनीति से प्रेरित जांच’
तीसरा- 3 जनवरी, 2024
जवाब- ‘चुनाव से पहले क्यों?’
चौथा -18 जनवरी, 2024
जवाब- ‘समन का मक़सद प्रचार से रोकना’
पांचवां- 2 फ़रवरी, 2024
जवाब- ‘ग़ैरक़ानूनी, राजनीति से प्रेरित’
छठा- 14 फ़रवरी, 2024
जवाब- ‘ग़ैरक़ानूनी, राजनीति से प्रेरित’
सातवां- 22 फ़रवरी, 2024
जवाब- ‘ग़ैरक़ानूनी, राजनीति से प्रेरित’
आठवां- 4 मार्च, 2024
जवाब- ’12 मार्च के बाद का वक़्त दें’, ‘समन ग़ैर-क़ानूनी, फिर भी जवाब दूंगा’