Arvind Kejriwal ED Remand
नई दिल्ली। शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस दौरान केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट में मौजूद थी।
दिल्ली CM, कोर्ट से बोले- कि उन्हें जेल में 3 किताबें दी जाएं, गीता, रामायण और हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड। केजरीवाल की ईडी की हिरासत आज यानि 1 अप्रैल को खत्म हुई। लेकिन इसके बाद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने आज अरविंद केजरीवाल की रिमांड न मांग कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कहा।
Arvind Kejriwal ED Remand
ईडी ने कोर्ट से मांग की कि अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जाए, जिसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया। ED ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल के द्वारा डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए और वह गोल-मोल जवाब दे रहे हैं। केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत में 3 किताबें भगवद गीता, रामायण और हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड रखने की अनुमति मांगी है।
इस पूरे मामले को लेकर पेशी के दौरान केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कुछ भी कर रहे हैं वह देश के लिए ठीक नहीं है। ED ने 21 मार्च को केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार किया था। ED ने पिछली सुनवाई में केजरीवाल की सात दिन की हिरासत का अनुरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था। जिसके बाद आज केजरीवाल की रिमांड फिर से कर फिर उन्हें जेल भेजा जाएगा इस पर कोर्ट अपना फैसला सुनायेगी।