AB News

Arvind Kejriwal Bail Controversy : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, ED की अर्जी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Arvind Kejriwal Bail Controversy

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच आज सुनवाई करेगी। केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है। दरअसल, 21 जून को दिल्ली हाईकोर्ट की वेकेशन बेंच ने ED की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाए जाने तक जमानत पर रोक लगा दी थी।

जिसके बाद केजरीवाल के वकीलों ने इस पर 24 जून को सुनवाई की मांग की है। ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।

Arvind Kejriwal Bail Controversy

अगर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ED को अंतरिम राहत नहीं दी होती, तो सीएम केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ जाते। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केजरीवाल को 2 जून तक चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी। जिसके बाद चुनाव समाप्ति पर 2 जून को केजरीवाल ने सरेंडर कर दिया था।

हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों को 24 जून तक लिखित प्रतिवेदन दाखिल करने के लिए कहा था। उनकी ओर से कहा गया था कि दो-तीन दिन के लिए आदेश सुरक्षित रख जा रहा है, क्योंकि वे पूरे मामले के रिकॉर्ड का अवलोकन करना चाहते हैं।

कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी कर ईडी की उस याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें निचली अदालत के 20 जून के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसके तहत उन्हें जमानत दी गई थी।

read more – PARLIAMENT FIRST SESSION 2024 : 18वीं लोकसभा का पहला संसद-सत्र का आगाज़, पीएम मोदी ने ली सांसद पद की शपथ

 

Exit mobile version