AB News

Arijit Singh Show : इंदौर में मचेगा म्यूजिक का धमाल, आज शाम गूंजेगी अरिजीत सिंह की आवाज, C-21 ग्राउंड पर होगा ग्रैंड कॉन्सर्ट

Arijit Singh Show

इंदौर की शाम आज बेहद खास बनने जा रही है, क्योंकि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह आज लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं। ये शानदार म्यूजिकल इवेंट C-21 एस्टेट ग्राउंड पर होगा, जहां पर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। बता दें कि हजारों की संख्या में फैंस इस शाम को यादगार बनाने पहुंचने वाले हैं।

इस भव्य कॉन्सर्ट के लिए पूरे 12,000 स्क्वेयर फीट का विशाल मंच तैयार किया गया है, जिसमें 150 फीट लंबा एक रैम्प भी शामिल है। खास बात यह है कि मंच और रैम्प की प्लानिंग कुछ इस तरह की गई है कि ग्राउंड के हर कोने से लोग अरिजीत सिंह को साफ़-साफ़ देख सकें।

Arijit Singh Show

अरिजीत के लाइव शो को और भी खास बनाने के लिए दिल्ली और मुंबई से करीब 400 लोगों की प्रोफेशनल टीम इंदौर पहुंच चुकी है, जो स्टेज सेटअप, लाइटिंग और साउंड क्वालिटी का जिम्मा संभाल रही है। शुक्रवार को साउंड टेस्ट भी हो चुका है, ताकि म्यूजिक में कोई कमी न रह जाए।

आज शाम 7 बजे से अरिजीत का परफॉर्मेंस शुरू होगा, जो करीब 3 घंटे तक चलेगा। उनके साथ मंच पर 50 से ज़्यादा बैक डांसर भी मौजूद रहेंगे। शो को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि इंदौर और आसपास के इलाकों से 20,000 से ज़्यादा लोग इस म्यूजिकल शाम का हिस्सा बनने पहुंच सकते हैं।

Arijit Singh Show

बता दें कि भीड़ को व्यवस्थित तरीके से मैनेज करने के लिए 10 एंट्री गेट्स बनाए गए हैं, और दर्शकों की सहूलियत के लिए खाने-पीने के कई स्टॉल्स भी लगाए गए हैं, जिनमें पिज्जा, पावभाजी और कोल्ड ड्रिंक्स जैसी चीज़ें मिलेंगी। सुरक्षा के लिहाज से भी आयोजकों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान 300 सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात रहेंगे ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

इस बार आयोजकों ने नियमों का खास ख्याल रखा है। नगर निगम को 30 लाख रुपये का मनोरंजन टैक्स पहले ही जमा करवा दिया गया है, और इसके साथ ही 20 लाख रुपये का एक एडवांस चेक भी सौंपा गया है।

दरअसल, इससे पहले हनी सिंह और दिलजीत दोसांझ के शो टैक्स को लेकर विवादों में आ चुके हैं, जो कोर्ट तक पहुंच गए थे। शायद यही वजह है कि इस बार पूरी प्रोफेशनल तैयारी की गई है। इंदौर की यह संगीतमयी शाम न सिर्फ अरिजीत सिंह के फैंस के लिए, बल्कि पूरे शहर के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रही है।

read more – Kondagaon Accident : कोंडागांव सड़क हादसा या साजिश? बीजेपी नेता की कार से टक्कर में कांग्रेस नेता की मौत, राजनीतिक बवाल तेज

Exit mobile version