spot_img
Saturday, October 18, 2025

Naxalite Surrender : गरियाबंद में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर संभव…! 20 अक्टूबर को हथियार डालने की अपील…यहां देखें Letter

गरियाबंद, 18 अक्टूबर। Naxalite Surrender : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला तेज हो गया है। महाराष्ट्र और बस्तर के बाद अब गरियाबंद...

Latest Posts

Arijit Singh Apologize Mahira Khan : दुबई के लाइव कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से मांगी माफी, जानिए क्या है वजह

Arijit Singh Apologize Mahira Khan

दुबई। दुबई में हुए एक कॉन्सर्ट कर रहे फेमस सिंगर अरिजीत सिंह का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में अरिजीत पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को ऑडियंस को इंट्रोड्यूस कराते नजर आ रहे हैं। वो उस गाने का भी जिक्र करते हैं, जो उन्होंने लगभग सात साल पहले माहिरा के लिए गाया था। माहिरा को सॉरी बोलते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

read more – NEW DELHI RAILWAY STATION : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 300 रेलगाड़ियों को किया जाएगा शिफ्ट……

दरअसल दुबई में अरिजीत सिंह ने रईस का गाना जालिमा गाया। लेकिन उसकी एक्ट्रेस माहिरा खान को पहचानने में असफल रहे जिस पर यह गाना फिल्माया गया था।एक्ट्रेस उसी कॉन्सर्ट की फर्स्ट रो में बैठी थी। थोड़े देर बाद अरिजीत ने उनसे स्टेज से माहिरा से माफी मांगी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अरिजीत दर्शकों से माहिरा खान को इंट्रोड्यूस कराते नजर आ रहे हैं।

जैसे ही कैमरा माहिरा की तरफ जाता है एक्ट्रेस काफी नर्वस दिखाई देती हैं और उनके चेहरे में प्यारी सी स्माइल भी नजर आ रही है। बता दें, उन्होंने दर्शकों की ओर हाथ भी हिलाया। माहिरा इस मौके पर ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Arijit Singh Apologize Mahira Khan

अरिजीत ने ‘जालिमा’ नाम के जिस गाने का जिक्र किया, वो साल 2017 में रिलीज हुई शाहरुख खान की रईस फिल्म का है। उस फिल्म में माहिरा शाहरुख के अपोजिट दिखी थीं। फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ फिल्म सेमी-हिट रही थी।

माहिर खान पाकिस्तान की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पाकिस्तान की कई फिल्मों और सीरियल में काम किया है। ‘रईस’ के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन उसके बाद वो किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखाई दी

read more – INDIAN NAVY : भारतीय नौसेना पहुंची हूतियों के हमले वाले जहाज पर, 22 भारतीयों समेत 30 क्रू मेंबर सेफ, जानिए क्या है पूरा मामला

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.