Argentina Plane Crash
अर्जेंटिना। अर्जेंटीना के सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के पास बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 विमान दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 30000 फीट की ऊंचाई से एक प्लेन अचानक जमीन पर आ गिरा और टक्कर लगते ही जोरदार धमाके के बाद विमान ने आग पकड़ ली।
READ MORE – CG Congress protest against Amit Shah : कांग्रेस आज प्रदेशभर में प्रदर्शन कर अमित शाह का करेगी पुतला दहन
हादसे में विमान में सवार पायलट और सह पायलट की जिंदा जानले से मौत हो गई। बता दें कि विमान ने ब्राजील के रियो डी जनेरियो से उड़ान भरी थी।
Argentina Plane Crash
मिली जानकरी के मुताबिक एलवी-जीओके रजिस्टर्ड एक विमान लैंडिंग के दौरान आगे बढ़ता रहा और सैन फर्नांडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एरिया को पार कर गया। कुछ दूर स्थित घर में क्रैश हो गया। वहीं अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना से प्रभावित घरों के निवासियों को खाली करा दिया गया है।
वहीं घर के अंदर किसी शख्स की मौत की फ़िलहाल कोई सूचना नहीं है। कई घरों में आग की चिंगारियां गिरी और उनमें आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने इलाके को सील करके विमान में लगी आग पर काबू पाया।
कंपनी के इंजीनियर्स भी विमान की चैकिंग करने पहुंचे, ताकि हादसे के कारण पता चल पाएं। हादसे में मारे गए पायलट और सह-पायलट की पहचान 35 वर्षीय अगस्टिन ओरफोर्ट और 44 वर्षीय मार्टिन फर्नांडीज लोजा के रूप में हुई है।