AB News

Arang Mob Lynching Case update: आरंग थाना क्षेत्र की मॉब लिंचिंग में घायल तीसरे युवक ने दम तोड़ा, अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं

Arang Mob Lynching Case update

रायपुर: आरंग थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग में घायल युवक ने वारदात के 10 दिन बाद दम तोड़ दिया। मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तीसरे युवक का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार को गंभीर जख्मी युवक सद्दाम कुरैशी जिंदगी की जंग हार गया।

लिंचिंग में पहले दो की मौत:

पुलिस ने बताया कि बीते गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात यूपी के सहारनपुर निवासी चांद खान, गुड्डू खान और सद्दाम कुरैशी एक ट्रक में लगभग 24 मवेशी भरकर महासमुंद से ओडिशा जा रहे थे। तभी देर रात 10 से 12 लड़कों ने ट्रक का पीछा किया। जैसे ही इसकी जानकारी मवेशी ले जाने वालों को लगी तो उन्होंने महासमुंद की जगह रायपुर की ओर ट्रक मोड़ लिया। हालांकि तभी महानदी के पास 10- 12 आरोपियों ट्रक रोका और मिलकर तीन युवकों को जमकर पीटा। पिटाई से चांद खान की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि इलाज के दौरान गुड्डू खान ने भी दम तोड़ दिया। तीसरे युवक सद्दाम कुरेशी ने आज यानी मंगलवार को दम तोड़ दिया है।

इससे पहले गंभीर रूप से घायल सद्दाम कुरेशी का इलाज बालाजी हॉस्पिटल के 14 डॉक्टरों की एक टीम कर रही थी। सद्दाम कुरैशी को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। डॉक्टरों ने उसके सिर और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की सर्जरी की थी जिसके बाद वह कुछ भी बात नहीं कर पा रहा था।

आरोपी घूम रहे खुलेआम:

इस पूरे मामले की आरंग पुलिस जांच कर रही है। लेकिन पुलिस ने गिरफ्तारी किसी की नहीं की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ हुई है। इस मामले में पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लग रहा है।

इस मामले में सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने प्रदर्शन किया था। समुदाय के कुछ नेताओं ने गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले का घेराव करने की कोशिश की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वे इस मामले को लेकर नारेबाजी करते हुए सिविल लाइंस पहुंचे लेकिन बंगले के बाहर पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रखी थी।

प्रदर्शनकारियों ने आरंग की घटना में समुदाय के युवकों की हत्या पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने SDM को ज्ञापन भी सौंपा था।

Exit mobile version