
बेंगलुरु। Apple Stores In India: वैश्विक टेक दिग्गज Apple अब भारत में अपना तीसरा रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। यह स्टोर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के Phoenix Mall of Asia में खोला जाएगा, जिसका नाम होगा “Apple Hebbal”। इसकी भव्य ओपनिंग 2 सितंबर 2025 को निर्धारित है। यह भारत में Apple BKC (मुंबई) और Apple Saket (दिल्ली) के बाद कंपनी का तीसरा स्टोर होगा।
Read More: High Profile Gambling : हाई प्रोफाइल जुआ पर शिकंजा…! महापौर पूजा विधानी के जेठ सहित शहर के प्रतिष्ठित धन्ना सेठ जुआ खेलते धरे गए…यहां देखें List
भारतीय संस्कृति से प्रेरित डिज़ाइन
Apple Stores In India: “एपल हेब्बल” स्टोर का लुक पूरी तरह भारतीय सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। स्टोर के बाहरी हिस्से को मोर के पंखों से प्रेरित आकर्षक आर्टवर्क से सजाया गया है। गौरतलब है कि मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है और यह कला भारतीय गौरव का प्रतीक मानी जा रही है।

ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं:
Apple Stores In India: एपल के सभी प्रोडक्ट्स – iPhone, iPad, MacBook, Apple Watch, AirPods – स्टोर में उपलब्ध रहेंगे।
विशेषज्ञों की टीम ग्राहकों को उनकी ज़रूरत के अनुसार सही प्रोडक्ट चुनने में मार्गदर्शन देगी।
पिकअप सर्विस – ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर कर के स्टोर से डिवाइस ले सकते हैं।
Apple ट्रेड-इन प्रोग्राम – पुराने डिवाइसेज़ के बदले नए डिवाइस पाने का मौका।
स्टोर में “Today at Apple” सेशन्स भी आयोजित किए जाएंगे, जो पूरी तरह नि:शुल्क होंगे। इनमें डिजिटल आर्ट, स्टोरीटेलिंग, प्रोडक्टिविटी, और कोडिंग जैसे विषयों पर वर्कशॉप्स दी जाएंगी।
Apple Stores In India: ये सेशन्स खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होंगे जो अपने एपल डिवाइसेज़ का अधिकतम उपयोग करना सीखना चाहते हैं।

ओपनिंग से पहले जारी हुए एक्सक्लूसिव कंटेंट
Apple Stores In India: एपल ने बेंगलुरु से प्रेरित एक Apple Music प्लेलिस्ट और हेब्बल-थीम्ड वॉलपेपर्स भी लॉन्च किए हैं, जिन्हें ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
बेंगलुरु बना एपल का दूसरा सबसे बड़ा हब
Apple Stores In India: बेंगलुरु अब एपल के लिए अमेरिका स्थित हेडक्वार्टर के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऑपरेशनल हब बन गया है। हाल ही में, एपल ने एंबेसी जेनिथ, संके रोड में 2.7 लाख वर्गफुट का ऑफिस स्पेस 10 साल की डील के तहत लिया है। यह डील लगभग 1,010 करोड़ रुपए की बताई जा रही है।

Read More: True Love Video : खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों…इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों…प्यार हम करते है चोरी नही…कपल ने बुलेट बाइक पर किया जमकर रोमांस

भारत में बढ़ता एपल का निवेश
Apple Stores In India: एपल भारत में सिर्फ रिटेल ही नहीं, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग पर भी ज़ोर दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी iPhone 17 सीरीज़ का प्रोडक्शन भारत में ही होगा, जो तमिलनाडु के होसुर और बेंगलुरु के पास स्थित फॉक्सकॉन फैक्ट्री में किया जा रहा है।CEO टिम कुक ने जानकारी दी थी कि जून 2025 में अमेरिका में बिकने वाले ज़्यादातर iPhones भारत में बने थे।