Antim Panghal may be disqualify
पेरिस। विनेश फौगाट के बाद 53 किग्रा भार वर्ग में उतरी भारत की दूसरी पहलवान अंतिम पंघाल अपना पहला मुकाबला हारने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गई थीं। इसी बीच खबर है कि अंतिम ने अपने मान्यता कार्ड से अपनी बहन को खेल गांव में प्रवेश दिलाने की कोशिश की। इससे भारतीय ओलंपिक दल को शर्मसार होना पड़ा है। बताया जा रहा है कि पहलवान अंतिम पंघाल को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर सकता है।
आईओए के एक सूत्र के मुताबिक अंतिम पर भारत पहुंचने के बाद फैसले की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। उन पर फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा अनुशासनात्मक उल्लंघन के बारे में संज्ञान में लाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने उन्हें और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया है। जानकारी है कि फ्रांसीसी अधिकारियों ने अंतिम की बहन को दूसरे के नाम का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा था और बयान दर्ज करने के लिए पुलिस थाने ले जाया गया था।