spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Naxali Kartut : बीजापुर में नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता को मार डाला…! पर्चा जारी कर लिखा- हमारी जानकारी पुलिस को देता था

बीजापुर, 14 अक्टूबर। Naxali Kartut : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर माओवादियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। इस बार...

Latest Posts

ANTI NAXAL OPERATION : छत्तीसगढ़ के तीन नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, सुरक्षाबलों बड़ी कामयाबी!

ANTI NAXAL OPERATION

चाईबासा। झारखण्ड के चाईबासा इलाके में पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नक्सल छत्तीसगढ़ के बीजापुर का रहने वाला है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ अन्य सामान जब्त किया। पुलिस ने बताया है की उन्हें माओवादियों के गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी।

READ MORE – MAHTARI VANDAN YOJANA : ‘महतारी वंदन योजना’ में जिम्मेदारों की लापरवाही, मृतक को बता दिया पात्र, खाते में पहुंची राशि

पुलिस ने रविवार को गोइलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम रेला पराल एवं रायरोवा के समीप पंचलताबुरू जंगल क्षेत्र से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में छत्तीसगढ़ के बिजापुर जिले के गंगालुर थाना के पीड़िया गांव का 30 वर्षीय रोहित पदम, पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना के लोरपोंडा का 20 वर्षीय युलिप जोजो और छोटानागरा के मरांगपोंगा गांव का 32 वर्षीय बासु बाहंदा शामिल है।

ANTI NAXAL OPERATION

इनके खिलाफ टोंटो थाने में सात और जेटेया थाने में एक नक्सल कांड दर्ज है। इनके पास से एक राइफल, मैगजीन, 87 राउंड कारतूस, 60 किलो विस्फोटक, 150 ग्राम अमोनियम नाइट्रेट (यूरिया), 27 तीर बम, चार पाइप बम, 2 सुतली बम, 19 सिरिंज मैकेनिज्म इम्प्रोवाइस, एक किलो विस्फोटक के साथ एक प्लास्टिक डिब्बा, सात पिठ्ठू बैग, नौ विस्फोटक कंटेनर, वायरलेस सेट, नक्सली साहित्य, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, ड्रिल मशीन समेत अन्य सामग्री भी बरामद हुई।

READ MORE – CHHTTISGARH NEWS – ‘तुम्हारी फैमिली का गंदा वीडियो हो जाएगा वायरल’,कई लोगों के पास आया वॉट्सऐप मैसेज,लिंक खोलते ही फोन हैक

इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि 15 मार्च को को एक सुचना मिली कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र ग्राम रेला पराल, रायरोवा के आस-पास जंगली क्षेत्र में भाकपा माओवादी का एक दस्ता है। इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर अभियान संचालित किया गया। उसी अभियान के क्रम में सुरक्षाबलों को यह सफलता हाथ लगी है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.