AB News

Announcement of ‘Vanvas’ film: गदर के डारेक्टर शर्मा ने किया ‘वनवास’ का ऐलान, दिखेगी कलयुग की रामायण

Announcement of ‘Vanvas’ film

मुंबई। गदर-2 के निर्देशक अनिल शर्मा एक बार फिर मनोरंजन का पिटारा लेकर आने वाले है विजयदशमी के अवसर पर एक फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है। जिसका नाम है ‘वनवास’। उन्होंने हाल ही में इसका पोस्टर जारी साझा किया है।

दरअसल, ‘गदर’ और ‘गदर 2’ की शानदार सफलता के बाद मशहूर डायरेक्टर अनिल शर्मा अब एक नई फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं। इस बार वह एक ऐसी फिल्म पेश करेंगे, जिसमें प्यार और संघर्ष के लिए ‘वनवास’ को दर्शाया जाएगा। अनिल शर्मा की अगली फिल्म का नाम ‘वनवास’ होगा, और इसका मोशन पोस्टर पहले ही रिलीजकिया जा चुका है।

Announcement of ‘Vanvas’ film

इस फिल्म की घोषणा विजयदशमी पर की

इस फिल्म की घोषणा विजयदशमी (12 अक्टूबर) के दिन की गई है, और मेकर्स ने इसे एक दिलचस्प कहानी के रूप में पेश किया है। यह फिल्म एक टाइमलेस थीम को छूती है, जो एक पुरानी कहानी से प्रेरित है। इसमें फर्ज, सम्मान और इंसान द्वारा किए गए कार्यों के परिणामों के माध्यम से यह दर्शाया जाएगा कि ये तत्व उनके जीवन को कैसे बदलते हैं।

Fawad Khan returns to Bollywood after 8 years: 8 साल बाद फवाद खान का बॉलीवुड में कमबैक, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस!.. 

‘वनवास’ फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी

मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए रिलीज किया है, जिसमें लिखा है “अपने ही अपनों को देते हैं, वनवास”। इस वीडियो में फिल्म की एक्साइटमेंट को शानदार विजुअल्स और एक जोरदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ प्रस्तुत किया गया है। इसमें “राम राम” गाना भी शामिल है, जो अपनी रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों को जीतने में सफल होगा।

Announcement of ‘Vanvas’ film

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने  की बातचीत

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘वनवास’ के बारे में बताते हुए कहा, “यह रामायण और वनवास की एक अलग कहानी है, जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दिलाते हैं। यह कलयुग का रामायण है, जहां अपने ही अपनों को वनवास देते हैं।”

Exit mobile version