Announcement of Lok Sabha election dates
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान कल शनिवार को कर दिया जाएगा, चुनाव आयोग ने शनिवार को दोपहर तीन 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, बताया जा रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग तारिखों का ऐलान करेगा इसके साथ ही कल ही आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी.

चुनाव आयोग ने आज शुक्रवार को बैठक के दौरान चुनाव को निष्पक्ष, शांति और बेहतर तरीके संपन्न करवाने के लिए कितनी फोर्स को संवेदनशील क्षेत्रों और राज्यों में तैनात करना है इस पर चर्चा की गई है, इसके अलावा कितने चरणों में चुनाव संपन्न करवाया जा सकता है और किन राज्यों में पहले और किन राज्यों में बाद में चुनाव हो सकता है जैसे तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई है.
BREAKING: ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू बनाए गए नए चुनाव आयुक्त
बता दे कि आज ही नए चुनाव आयुक्त सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाला है, दोनों नए चुनाव आयुक्त को पूरी चुनावी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई है.