Anant Radhika Wedding
मुंबई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आज शादी होने जा रही है। इस शादी के लिए देश और दुनिया भर से सिलेब्रिटीज पहुंच रहे हैं। गुरुवार रात जहां हॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ किम कार्दशियन अपनी बहन के पहुंचीं। उन्हें रिक्शे की सवारी करते देखा गया। वहीं शुक्रवार को ‘काम डाउन’ सिंगर रेमा से लेकर रेसलर जॉन सीना तक शादी में शामिल होते देखे गए।
गौरतलब है कि जॉन सीना जैसे ही मुंबई पहले पपाराजी ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। एयरपोर्ट पर ही उन्हें देखने के लिए और कैमरे में कैप्चर करने के लिए भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान लोगों अपने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ शेयर किए हैं जिसमें पपाराजी उन्हें आवाज लगाते दिख रहे हैं। कोई उन्हें जॉन बाबू कहता दिख रहा है। वहीं कुछ लोग जॉन दादा भी कह रहे हैं।
नाइजीरियन रैपर रेमा का वीडियो
शादी में शामिल होने के लिए नाइजीरियन रैपर रेमा ने भी शिरकत की। उनका भी वीडियो सामने आया है जिसमें उनका सिर पर कपड़े से ढका हैं। रेमा ने पूरा चेहरा मास्क से कवर किया है। कहा जा रहा है कि रेमा यहां परफॉर्म करने के लिए 25 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है।