spot_img
Wednesday, April 30, 2025

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी...

Latest Posts

Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी के लिए मुंबई पहुंचे किम, रेमा और किसी ने दी आवाज ‘जॉन बाबू’, ‘काम डाउन’

Anant Radhika Wedding

मुंबई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आज शादी होने जा रही है। इस शादी के लिए देश और दुनिया भर से सिलेब्रिटीज पहुंच रहे हैं। गुरुवार रात जहां हॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ किम कार्दशियन अपनी बहन के पहुंचीं। उन्हें रिक्शे की सवारी करते देखा गया। वहीं शुक्रवार को ‘काम डाउन’ सिंगर रेमा से लेकर रेसलर जॉन सीना तक शादी में शामिल होते देखे गए।

गौरतलब है कि जॉन सीना जैसे ही मुंबई पहले पपाराजी ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। एयरपोर्ट पर ही उन्हें देखने के लिए और कैमरे में कैप्चर करने के लिए भारी भीड़ नजर आई। इस दौरान लोगों अपने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ शेयर किए हैं जिसमें पपाराजी उन्हें आवाज लगाते दिख रहे हैं। कोई उन्हें जॉन बाबू कहता दिख रहा है। वहीं कुछ लोग जॉन दादा भी कह रहे हैं।

 

नाइजीरियन रैपर रेमा का वीडियो
शादी में शामिल होने के लिए नाइजीरियन रैपर रेमा ने भी शिरकत की। उनका भी वीडियो सामने आया है जिसमें उनका सिर पर कपड़े से ढका हैं। रेमा ने पूरा चेहरा मास्क से कवर किया है। कहा जा रहा है कि रेमा यहां परफॉर्म करने के लिए 25 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.