spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA : चारधाम यात्रा की भव्य शुरुआत, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA उत्तरकाशी (उत्तराखंड), अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज से आधिकारिक रूप से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो गई है। इस...

Latest Posts

Anant Ambani Radhika Merchant 2nd Pre Wedding : फ्रांस के क्रूज शिप में समुद्र के बीच 28-30 मई को अनंत-राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, मुंबई में होगी शादी

Anant Ambani Radhika Merchant 2nd Pre Wedding

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 मई के बीच साउथ फ्रांस में समुद्र के बीच क्रूज शिप पर फंक्शन आयोजित किया जायेगा।

इससे पहले अफवाह थी की अप्रैल लास्ट में अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन रखा गया है। खबरें ये भी थीं कि अनंत और राधिका की शादी लंदन के लग्जरी होटल स्टोक पार्क में होगी। हालांकि, यह बात भी महज एक अफवाह ही निकली। और उनकी शादी मुंबई में ही होगी।

read more – JAUNPUR UNIVERSITY : जौनपुर विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिका में ‘जय श्री राम’ लिखने वाले छात्र 56 फीसदी अंकों से हुआ पास, जांच के बाद दो प्रोफेसर निलंबित

इस सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अंबानी फैमिली से जुड़े खास लोगों के साथ सलमान, शाहरुख आमिर खान रणबीर कपूर भी पत्नी आलिया के साथ पहुंच सकते हैं। फंक्शन में बच्चन फैमिली के भी पहुंचने की संभावना है।

Anant Ambani Radhika Merchant 2nd Pre Wedding

इससे पहले गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग के फंक्शन रखे गए थे। जो तीन दिन 1 मार्च से 3 मार्च तक चले थे। खबरों के मुताबिक, इस प्री-वेडिंग फंक्शन में लगभग 1200 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। अनंत को जामनगर से विशेष लगाव है, इसलिए प्री-वेडिंग के फंक्शन वहां रखे गए थे।

इस प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड की कई हस्तियों के साथ- साथ इंटरनेशनल स्टार्स रिहाना और एकॉन ने भी परफॉर्म किया था। बिजनेस, राजनीति और बॉलीवुड जगत के लगभग सभी बड़ी हस्तियां इस फंक्शन में शामिल हुए थे। इसके अलावा अंबानी फैमिली ने लोकल लोगों के लिए एक भोज का भी आयोजन किया था। इसमें करीब 51 हजार लोगों को खाना खिलाया गया था। जिसे अन्न सेवा का नाम दिया गया था।

read more – ISRAELI MINISTER : इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर कार दुर्घटना में हुए घायल

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.