रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले है, जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी को वे बस्तर, रायपुर और बिलासपुर का दौरा करेंगे, शाह यहां क्लस्टर की बैठक लेंगे. क्लस्टर बैठक समेत आमसभा और बुद्धिजीवी सम्मेलन में भी शामिल होंगे. यह जानकारी प्रदेश महामंत्री जगदीश रोहरा ने दी है, शाह सुबह 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे, शाम 6 बजे रायपुर से रवाना होंगे, अमित शाह के अनेक कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं.
इन तीनों लोकसभा सीटों पर अमित शाह वरिष्ठ पदाधिकारियों, प्रभारी, सहप्रभारी की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. बैठक में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र देंगे. बता दे कि प्रदेश के 11 में से नौ सीटों पर भाजपा और दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है, बस्तर लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां 1998 से लेकर 2019 तक 20 वर्ष भाजपा का कब्जा रहा था, पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को यहां से कांग्रेस से लगभग 38 हजार वोटों से पराजित होना पड़ा था. इसलिए शाह बस्तर में भाजपा का माहौल बनाने आ रहे है.