Amul and mother dairy announces milk price hikes
रायपुर। अमूल और मदर डेयरी ने भी ताजा दूध की कीमतें 2 रुपये/लीटर तक बढ़ा दी है। बढ़ी हुई कीमतें सोमवार 3 जून से ही लागू हो गई हैं। दिल्ली-NCR में मदर डेयरी का टोन्ड मिल्क 56 रुपये/लीटर और फुल क्रीम दूध 68 रुपये/लीटर की कीमत पर मिलेगी।
अमूल गोल्ड 500 ML की कीमत 33 रुपये से बढ़ा कर 34 रुपये कर दी गई है, जबकि एक लीटर की कीमत 64 रुपये से बढ़ा कर 66 रुपये कर दी गई है।