Amroha Viral Video
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में नौनिहालों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। जहां चंद पैसों के लिए एक ई-रिक्शा चालक द्वारा रस्सी से बांधकर एक दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा था। ई-रिक्शा जिसमें सिर्फ चार लोग ही बैठ सकते हैं उसमें सीट पर रस्सी से बांधकर बच्चों को स्कूल लेकर जाया जा रहा था। ई-रिक्शा चालक का वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 8 हजार दो सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया।
दरअसल वायरल हुआ वीडियो अमरोहा के अतरासी रोड का था। जिसमें एक ई-रिक्शा चालक के द्वारा पीछे चार स्कूली बच्चों को रस्सी से बांधकर स्कूल ले जाया जा रहा था। बच्चों की जिन्दगी के साथ हो रहे इस खिलवाड़ का पीछे से आए किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
READ MORE – CHHATTISGARH COAL SCAM : EOW-ACB की टीम अब रानू और सौम्या से करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दिया तीन दिन का समय
Amroha Viral Video
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही परिवहन विभाग तत्काल हरकत में आया। और लापरवाह ई रिक्शा चालक की तलाश शुरू की गई। एआरटीओ महेश कुमार शर्मा ने बताया कि यातायात के नियमों का जो भी उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि पेरेंट्स भी इसका विरोध नहीं कर सके।