AB News

Amitabh Bachchan : “T5356” और खामोशी का तूफ़ान, पहलगाम हमले पर अमिताभ बच्चन के ट्वीट ने मचाया बवाल, क्या कहना चाहते थे महानायक? सोशल मीडिया पर उठे सवाल

Amitabh Bachchan

मुंबई। जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में हुए आतंकी हमले ने देश को एक बार फिर दर्द और गुस्से में डुबो दिया। इस हमले में कई जवान शहीद हो गए, और देशभर से शोक और निंदा की लहरें उठने लगीं। इसी बीच जब पूरा देश सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहा था, तब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसने सबको चौंका दिया।

READ MORE – Pahalgam Terror Attack : पहेलगाम आतंकी हमले के शोक में काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खिलाड़ी, हैदराबाद-मुंबई मैच से पहले रखा जाएगा मौन

रात 12:41 बजे अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया: “T5356” — न कोई कैप्शन, न कोई इमोजी, न कोई संदर्भ।

Amitabh Bachchan

क्या है “T5356”? क्या है इसका मतलब?

बिना संदर्भ के इस कोडनुमा ट्वीट ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। कई लोग इसे “खामोशी में छिपा दर्द” बता रहे हैं, तो कुछ इसे गैर-जिम्मेदाराना कह रहे हैं।


यूजर्स के कमेंट्स में गुस्सा साफ दिखा:

Amitabh Bachchan

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

जहां एक ओर कुछ लोगों ने ट्वीट को रहस्यमयी साइलेंट ट्रिब्यूट बताया, वहीं कई फैंस निराश दिखे। अमिताभ बच्चन, जो आमतौर पर अपने कवितामय और भावनात्मक पोस्ट्स के लिए जाने जाते हैं, इस गंभीर घटना पर सीधी संवेदना व्यक्त न करने के चलते ट्रोल हो गए।

बच्चन साहब के फैंस भी हुए नाराज़

अमिताभ बच्चन के चाहने वालों को इस ट्वीट से उम्मीद नहीं थी। सोशल मीडिया पर वो अक्सर एक्टिव रहते हैं, हर मुद्दे पर राय भी रखते हैं, लेकिन इस बार उनकी “T5356” जैसी चुप्पी ने कई दिलों को ठेस पहुंचाई।

READ MORE – BASTAR NEWS : मेंद्रीघूमर वाटरफॉल में दर्दनाक हादसा, 100 फीट नीचे गिरने से दो पर्यटकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

 

Exit mobile version