Amit Shah WB Visit
कोलकाता। केंद्रीय मंत्री अमित शाह देर रात शनिवार 26 अक्टूबर को कोलकाता पहुंचे। जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शाह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बता दें कि आज यानी 27 अक्तूबर को अमित शाह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा क्रॉसिंग पर नए यात्री टर्मिनल और ‘मित्रता द्वार’ का शुभारंभ करने वाले है।
इसके अलावा वह रविवार दोपहर को कोलकाता में कार्यकर्ताओं की एक संगठनात्मक बैठक में भी शामिल होंगे। बता दें कि पेट्रापोल, दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भूमि बंदरगाह है, जो भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार और यात्री आवागमन का महत्वपूर्ण द्वार है। यह सीमा बिंदु भारत-बांग्लादेश के बीच 70 प्रतिशत भूमि-आधारित व्यापार का प्रमुख मार्ग है और हर साल लगभग 23.5 लाख यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाता है।
read more – Telangana News : तेलंगाना में 30 बंदरों के मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Amit Shah WB Visit
वहीं इसकी आधारशिला अमित शाह ने 9 मई 2023 को रखी थी। इस मैत्री द्वार के लिए कार्गो गेट के लिए जीरो लाइन पर दोनों देशों की सहमित बनी थी। सरकारा द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दक्षिण एशियाई देशों के साथ सांस्कृतिक और व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण को एक नई गति दी है जिससे एक देश को नई दिशा और आयाम प्रदान मिलेगा।”
पेट्रापोल में इस महत्वाकांक्षी परियोजना से भारत-बांग्लादेश यात्रा अनुभव को न केवल सुधारा जाएगा, बल्कि इसे एशिया के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
BJP सदस्यता अभियान का करेंगे शुभारंभ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता यात्रा के बारे में भाजपा नेताओं ने बताया कि शाह यहां भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह अपने प्रवास के दौरान दो सरकारी कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।