AB News

Amit Shah Chhattisgarh Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ में 3 दिवसीय दौरा, NCB ऑफिस का करेंगे उद्घाटन

Amit Shah Chhattisgarh Visit

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्त यानी आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और 25 अगस्त तक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आप को बता दें कि छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय दफ्तर खुलेगा। जिसका उद्घाटन 25 अगस्त को सुबह 11 बजे उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर प्रदेश की सियासत एक बार फिर से तेज हो गई है। राज्य में इसी साल नगरीय निकाय चुनाव होने को हैं। ऐसे में अमित शाह के दौरे को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शाह के बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा और लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी अमित शाह ने खुद संभाल रखी थी।

Amit Shah Chhattisgarh Visit

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को राजधानी पहुंचने के बाद सात राज्यों के मुख्य सचिवों और डीजीपी की बैठक लेकर नक्सल मामलों की समीक्षा करेंगे। इस अंतर राज्य समन्वय बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के अलावा केंद्र सरकार के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वही 25 अगस्त को उनके दौरे के दौरान वे नवा रायपुर में नए विधानसभा परिसर में एक पौधा मां के नाम भी लगाएंगे। वे शनिवार को दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन मीटिंग लेंगे।

29 नए कैंप खोलने की तैयारी
मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल मोर्चे पर मिली सफलताओं के साथ ही अतिरिक्त अर्ध सैनिक बलों की तैनाती नए गेम खेलने के लिए नई पोस्ट पर सुविधाओं और संसाधनों की मांग केंद्रीय गृह मंत्री के सामने रखी जाएगी। फिलहाल 29 नए और कैंप खोलने की तैयारी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में की जा रही है, जिनमें दक्षिण बस्तर मुख्य रूप से सरकार की प्राथमिकता में है।

NCB के कार्य
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) का मुख्य उद्देश्य अखिल भारतीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी का खात्मा करना होता है। भारत में नशीली दवाओं के कानून प्रवर्तन के मामले में नोडल एजेंसी के रूप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की भूमिका हाल के दिनों में प्रमुखता से उभरी है। यह कई कारणों से है। एनसीबी मादक पदार्थों की तस्करी से लड़ने में भारत की ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों को संसाधन और प्रशिक्षण भी प्रदान करता है। एनसीबी भारत के सीमांत पर भी नज़र रखता है जहाँ विदेशी तस्करों की गतिविधियाँ हो सकती हैं।

Exit mobile version