AB News

Amit Shah Chhattisgarh Visit : गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा, मां दंतेश्वरी के दर्शन, ‘बस्तर पंडुम’ के समापन में शामिल, नक्सलवाद पर लिया सख्त रुख

Amit Shah Chhattisgarh Visit

हाइलाइट्स

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दौरे पर हैं। यह दौरा न केवल सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे अभियानों की समीक्षा और रणनीतिक संवाद के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

सुबह 11 बजे रायपुर से रवाना होकर शाह सीधे दंतेवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव के समापन समारोह में भाग लिया। यह उत्सव बस्तर की समृद्ध आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को उजागर करता है।

Amit Shah Chhattisgarh Visit

समारोह के बाद गृह मंत्री ने बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और क्षेत्रीय विकास व सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बस्तर फाइटर्स और नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल सुरक्षा बलों के कमांडरों से भी बातचीत की और उनकी सराहना की।

शाह शाम को जगदलपुर से रायपुर लौटे, जहां उन्होंने एक निजी होटल में बड़ी प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों और अन्य विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

गृह मंत्री ने अपने दौरे के दौरान यह भी दोहराया कि केंद्र सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के संकल्प पर अडिग है। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में बस्तर क्षेत्र में लगभग 350 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें से बड़ी संख्या महिला नक्सलियों की है।

Amit Shah Chhattisgarh Visit

हाल ही में 29 मार्च को बस्तर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 18 नक्सली मारे गए, जो सरकार की आक्रामक नीति और सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति का प्रमाण है।

शाह ने यह भी बताया कि देश में वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों की संख्या अब केवल छह रह गई है, जो पहले 12 थी। उन्होंने कहा कि सरकार नक्सलवाद के खिलाफ “निर्मम दृष्टिकोण” के साथ काम कर रही है और समावेशी विकास की नीति को आगे बढ़ा रही है। गृह मंत्री अमित शाह रात 8 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

read more – IMD Weather Alert : भीषण लू और आंधी-तूफान की दोहरी मार, IMD का अलर्ट जारी! 10 राज्यों में गर्मी चरम पर, 19 राज्यों में बारिश का खतरा

 

Exit mobile version