Amit Shah CG Visit
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत रायपुर में शहीद एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे की तेरहवीं में शामिल होकर होगी, जहां वे शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाएंगे। ASP गिरेपुंजे हाल ही में नक्सल ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए थे, जिनकी शहादत को पूरा देश सलाम कर रहा है।
इसके बाद गृह मंत्री शाह नवा रायपुर के सेक्टर-2 में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के रायपुर परिसर का भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सांसद, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक साइंस के विशेषज्ञ शामिल रहेंगे। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना से राज्य के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Amit Shah CG Visit
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि यह दौरा राज्य की सुरक्षा व्यवस्था, न्याय प्रणाली और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री बस्तर के अतिसंवेदनशील अबूझमाड़ क्षेत्र में स्थित सुरक्षाबल कैंप का दौरा करेंगे। वहां वे स्थानीय कमांडरों, जवानों और ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे।
इसके साथ ही चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और कई योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बता दें कि शाह का यह दौरा केवल राजनीतिक या औपचारिक यात्रा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा, विकास और न्याय को नई दिशा देने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
read more – Raipur News : मिलावटी शराब पर बवाल, सरकारी दुकान में निकला कीड़ा, बदलने से किया इनकार – ग्राहक से की बदसलूकी