Ameen Sayani Death
एंटरटेनमेंट जगत से एक और दुखद खबर आ रही है। दरअसल रेडियो/विविध भारती के सबसे जाने-माने अनाउंसर व टॉक शो होस्टअमीन सयानी का कल यानी मंगलवार शाम को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
रेडियो की दुनिया में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले दिग्गज रेडियो उद्घोषक ने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके बेटे रज़िल सयानी ने की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजिल सयानी ने बताया कि कल रात एच एन रिलायंस अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वही अमीन सयानी की मौत की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।
राजिल ने कहा कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कल शाम लगभग 6:00 बजे अस्पताल ले जाया गया। उन्हें होश में लाने की कोशिश की लेकिन लगभग 7:00 बजे उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार राजिल ने बताया है कि अंतिम संस्कार कल होगा और परिवार जल्द ही एक बयान जारी करेगा।
Ameen Sayani Death
रेडियो के सबसे फेमस अनाउंसर
अमीन सयानी इंडिया के सबसे पॉपुलर रेडियो अनाउंसर थे। रेडियो सिलोन और फिर विविध भारती पर लगभग 42 सालों तक चलने वाले हिंदी गीतों के अमीन के कार्यक्रम ‘बिनाका गीतमाला’ ने सक्सेस के कई रिकॉर्ड अपने नाम किये थे। अमीन के इस कार्यक्रम का लोग हर हफ्ते बड़ी बेकरारी से इंतजार किया करते थे।
बता दें कि अपने इस कार्यक्रम ”गीतमाला” के साथ अमीन सयानी इंडिया के पहले ऐसे होस्ट थे जिन्होंने उभरते हुए संगीत जगत के परिदृश्य पर अपनी समझ दिखाते हुए अपने इस शो को कंप्लीट क्यूरेट किया और फिर इसे प्रेजेंट किया था। इस शो की सफलता ने सयानी को इंडिया के सबसे सफल रेडियो प्रेजेंटर की कतार में लाकर खड़ा कर दिया।
Ameen Sayani Death
अपने नाम दर्ज किए कई रिकॉर्ड
अपने सफल करियर में अमीन सयानी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। उनके नाम पर 54,000 से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस/कम्पेअर/ वॉयसओवर करने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा लगभग 19,000 जिंगल्स में अपनी आवाज देने के लिए सयानी का नाम लिम्का बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।
अमीन सयानी ने भूत बंगला, क़त्ल और तीन देवियां जैसी फिल्मों में अनाउंसर के तौर पर भी काम किया था। अमीन सयानी का रेडियो पर ऑन एयर होने वाला एक और शो ‘एस कुमार्स का फ़िल्मी मुकदमा’ भी लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हुआ था। बता दें कि दक्षिण मुम्बई में अमीन सयानी के अंतिम संस्कार के होने की उम्मीद है।
Ameen Sayani Death
अमीन सयानी के निधन पर उनके सबसे बड़े परिवार आकाशवाणी ने दुख जताया है। ऑल इंडिया रेडियो ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “सबसे शानदार प्रस्तुतकर्ताओं में से एक, अमीन सयानी का निधन हो गया है। वह रेडियो शो बिनाका गीतमाला के प्रतिष्ठित प्रस्तुतकर्ता थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे”।