AB News

Ambuja Adani Cement : अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में सिलेंडर भरने के दौरान हुआ ब्लास्ट, छह झुलसे, दो की हालत गंभीर

Ambuja Adani Cement

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में शुक्रवार को माइंस में सिलेंडर भरने के दौरान ब्लास्ट हो गया। जिसमे छह लोग झुलस गए वहीं दो की हालत गंभीर है।

जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया है। वहीं बाकी चार का अंबुजा अडानी के हास्पिटल में इलाज चल रहा है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रवान स्थित अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट का है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा नाइट्रोजन गैस भरते समय। बता दें कि कुछ माह पहले इसी तरह का हादसा हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में हुआ था, जिसमें तीन लोगों के चिथड़े उड़ गए थे। इसके पहले भी अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में अनेक हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है।

READ MORE – RAIPUR AKASHVANI KALI TEMPLE : राजधानी के काली मंदिर की 92 साल की प्राचीन मूर्ति पहली बार बदली जाएगी, नए विग्रह की स्थापना, 4000 साल पुराने पत्थर से बनी है मूर्ति

Exit mobile version