Ambikapur News
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर क्षेत्र में कुंडला सिटी कालोनी में रविवार की देर रात एक व्यवसायी के मकान में भीषण आग लगने से घर में रखे करीब पचास लाख का सामान जल कर खाक हो गया।
आग में फसे परिवार के 16 सदस्यों को मकान के दरवाजे-खिड़की तोड़कर पीछे की दीवार से सीढ़ी के सहारे निकाला गया। इस घटना में परिवार के चार लोग झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल में चारों सदस्यों का इलाज चल रहा है। आग लगने की घटना के पीछे कारण घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी फटना बताया जा रहा है।