spot_img
Wednesday, April 30, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

Ambala Road Accident : वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से भीषण टक्कर में सात श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, मृतकों में 6 माह की बच्ची भी शामिल

Ambala Road Accident

हरियाणा में गुरुवार देर रात अंबाला-दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर मिनी बस और एक ट्रक में हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा इतना भीषण था कि मिनी बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया है। हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी ठप हुआ।

READ MORE – WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राजधानी समेत कई जिलों में मौसम ने बदली करवट, जानिए अपने जिले का हाल

मिली जानकारी के मुताबिक, मिनी बस में सवार लोग जम्मू-कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में अंबाला-दिल्ली-जम्मू हाइवे पर एनडीआई प्लाजा मोहड़ा के पास श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Ambala Road Accident

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी लोग मां वैष्णा देवी के दर्शन करने लिए निकले थे की हादसे का शिकार हो गए । मिनी बस में करीब 20 से भी ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों की जान गई। मृतकों में 6 माह की बच्ची भी शामिल है। राहगीर और पुलिस की टीमें घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। अंबाला पुलिस ने क्षतिग्रस्त मिनी बस और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हादसे में घायल हुए और मरने वाले लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान सोनीपत में जखौली गांव निवासी 52 वर्षीय विनोद, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के गांव ककौड़ निवासी मनोज (42 वर्षीय), गुड्डी, गांव हसनपुर निवासी बुजुर्ग महेर चंद, गांव ककौड़ निवासी सतबीर (46 वर्षीय) और 6 माह की दीप्ति के रूप में हुई है। वही एक अन्य की पहचान नहीं हो पाई है।

Ambala Road Accident

घायलों में बुलंदशहर निवासी राजिंद्र (50 वर्षीय ), कविता (37 वर्षीय), वंश (15 वर्षीय), सुमित (20 वर्षीय), सोनीपत के गांव जखौली निवासी सरोज (40 वर्षीय), दिल्ली के मगुलपुरी निवासी नवीन (15 वर्षीय), लालता प्रसाद (50 वर्षीय), मुगलपुरी निवासी अनुराधा (42 वर्षीय), बुलंदशहर के गांव टकोर निवासी शिवानी (23 वर्षीय), आदर्श (4 वर्षीय) आदि शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, घायलों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा तेज स्पीड के कारण हुआ। आगे चल रहे ट्रक के आगे अचानक कोई वाहन आ गया, जिससे बचने के चक्कर में ट्रक वाले ने ब्रेक लगाई। पीछे आ रही मिनी बस का ड्राइवर स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाया और पीछे से ट्रक से भिड़ गया।

READ MORE – MAHARASHTRA BOILER BLAST : महाराष्ट्र के डोंबिवली में केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 की मौत, 40 से अधिक घायल

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.