Ambala Cantt Railway Station
अंबाला। 12 मार्च 2024 को हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर RPF पोस्ट के सामने एक युवक OHE पोल पर चढ़ गया।बिजली की चपेट में आने से युवक झुलसकर नीचे गिर गया।गंभीर हालत में उसे चंडीगढ़ PGI रेफर किया गया, लेकिन सिविल अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के चांपा गांव निवासी रोहित (18) के रूप में हुई है।युवक पोल पर क्यों चढ़ा, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीडियो में दिखाया गया
वीडियो के अनुसार, युवक अचानक ओवर हैड वायर के पोल पर चढ़ गया। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर मौजूद लोगों ने उसे देखकर शोर मचाया। इसके बाद RPF पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक को नीचे उतरने को कहा। युवक पोल पर बैठ गया और अपने जूते उतारकर नीचे फेंक दिए।
Ambala Cantt Railway Station
कुछ मिनट तक ऐसे ही हंगामा चलता रहा। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री भी युवक की वीडियो बनाने लगे। देखते ही देखते युवक पोल पर लटक गया। बिजली की चपेट में आने के बाद जोरदार धमाका हुआ। युवक झुलस कर ट्रैक पर आ गिरा। इसके बाद जवानों ने युवक को संभाला और प्लेटफॉर्म पर लेकर आए। युवक की सांसें चल रही थीं।
2 दिन पहले घर से निकला था, मामा से की फोन पर बात
रोहित के मामा गजानंद वर्मा के मुताबिक, रोहित 2 दिन पहले ही अपने दोस्तों के साथ छत्तीसगढ़ से काम पर जाने की बात कहकर निकाला था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि रोहित अंबाला में है। रोहित दो भाई-बहन है। पिता का देहांत हो चुका है। सोमवार दोपहर को रोहित ने किसी का फोन लेकर कॉल करके बोला था कि मामा पैसे खत्म हो गए हैं।
उसने रोहित द्वारा दिए नंबर पर 200 रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। शाम को पुलिस से सूचना मिली कि रोहित ने ऊपर बिजली के पोल से छलांग लगा दी। इस मामले में अस्पताल की तरफ से GRP थाना पुलिस को सूचना नहीं दी गई। GRP का कहना है कि सूचना आने के बाद मामले की आगामी कार्रवाई की जाएगी।